Table of Contents
Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देशभर में 102 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि पहले चरण के लिए उम्मीदवार शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
Loksabha Election 2024 -बिहार में 2 अप्रैल जबकि अन्य में 30 मार्च तक नाम लिया जा सकता है वापस
बता दें कि Loksabha election 2024 में 20 राज्यों में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि Election commission द्वारा 30 मार्च है लेकिन बिहार में 2 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च थी जबकि बिहार में 28 मार्च थी।
Loksabha election 2024 इन राज्यों में होगा पहले चरण का मतदान
Loksabha election 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल हैं।
Loksabha election में 543 सीटों के लिए सात चरणों में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि 2024 में होने वाले Loksabha Election की कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण का मतदान जबकि 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग होगी। वहीं परिणाम 4 जून को आएंगे।
ये भी पढ़े….
- देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर हुआ नमो भारत रैपिड रेल, PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- 24 घंटा बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा जा सका रिकवरी एजेंट को गोली मारने वाला अपराधी : रागिनी सिंह ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल
- Jamshedpur : खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा के जलस्तर में भी वृद्धि
- Earthquake-कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके