HomeधनबादDhanbadLokSabha Election 2024: धनबाद में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में... जहां...

LokSabha Election 2024: धनबाद में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में… जहां ठहरेंगे जवान, वहां भी टिपटॉप होगी सारी व्यवस्था

डिजिटल डेस्क । धनबाद : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने LokSabha Election 2024 के मद्देनजर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के लिए चिह्नित ठहराव स्थलों व सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) व अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की।

इस क्रम में शौचालय, बाथरूम, पेयजल, निर्बाध पानी की सप्लाई, बिजली कनेक्शन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई।

धनबाद डीसी माधवी मिश्रा

डीसी ने कहा कि भवन में सीएपीएफ के लिए उचित संख्या में शौचालय व स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में डीसी माधवी मिश्रा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीएसपी (मुख्यालय 1) एस कांती, वरीय पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग प्रदीप कुमार शुक्ला, सीआरपीएफ के कमांडेंट एस डी त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार के अलावा बीसीसीएल के प्रतिनिधि, पीएचईडी, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।


  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular