डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमशेदपुर में भी तैयारियां तेज़ है। 25 मई को चुनाव होना है। इसे लेकर लोगों में तो उत्साह है ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में काम कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने ऑफिस में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हर हाल में जमशेदपुर लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराना है। यह जिम्मेवारी किसी एक की नहीं बल्कि सभी की है। इस दौरान उन्होंने सुझाव भी मांगा और उसका जवाब भी दिया। हर हाल में सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कहा। चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं आए इसके लिए आवश्यक टिप्स भी दिए गए।