डिजिटल डेस्क । धनबाद : LokSabha Elections 2024 जागरूक करने की अनूठी पहल, DC माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर प्रभातम मॉल धनबाद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
लेख-सूची:
मॉल के सभी कर्मियों को कराया गया वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड:

इसी दौरान प्रभातम मॉल के सभी संचालकों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं मॉल में आये लोगों के बीच इस कार्यशाला में जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाता सूची में निबंध की प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया गया।
LokSabha Elections 2024: मॉल के संचालक एवं कर्मियों ने ली मतदान करने की शपथ:

आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 में सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। आज के कार्यशाला में नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में प्रभातम मॉल के विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, कर्मचारी, आम नागरिक समेत अन्य उपस्थित थें।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand News – ढुलू महतो को टक्कर देने Dhanbad से कांग्रेस उतार सकती है अनुपमा सिंह को
- Shri Krishna Janmabhoomi और Shahi Idgah case में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।