Homeरांचीभगवान श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और दार्शनिक - अल्बर्ट एक्का चौक...

भगवान श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और दार्शनिक – अल्बर्ट एक्का चौक में दही-हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

मिरर मीडिया : झारखंड की राजधानी रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि जन्माष्टमी को लेकर शहर के कई जगहों पर 6 और 7 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरूवार 7 सितंबर को अल्बर्ट एक्का चौक में दही-हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।

7 सितंबर शाम 5 बजे से दही-हांडी फोड़ों प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है। जमर तिलकधारी कानपुर के कलाकारों से भव्य नित्य प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही पटना के शुभम जटाधारी व यूपी से पधारे भजन सम्राट रोहित पंडित एवं इलाहाबाद से श्याम दीवानी बंकू सिस्टर के द्वारा भजन भी होगी।

इसी के साथ मां गंगा को समर्पित गंगा अभिनंदन स्तुति नित्य का प्रदर्शन भी भव्य रूप से बाहर से पधारे कलाकारों के द्वारा किया जाएगा जिसमें वेदों मंत्रोच्चारण व शंख, मृदंग के ध्वनि के साथ अलौकिक पुष्पों की वर्षा का भी कार्यक्रम रखा गया है।

गोविंदा की पुरुष व महिला टीम फोड़ेगी मटकी
वहीं, 7 सितंबर को गोविंदा की पुरुष और महिला टीम मटकी फोड़ेगी। जिसमें पुरुष गोविंदा प्रथम पुरस्कार के तौर पर 71 हजार, द्वितीय पुरस्कार में 31 हजार और तृतीय पुरस्कार में 21 हजार रुपये रखा गया है। साथ ही साथ पुरुष गोविंदा में प्रथम स्थान पाने वाले को समिति की और से शील्ड भी दिया जायेगा  वहीं, महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार की राशि दी जाएगी।

इस बाबत राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा

मुरी में भक्तिवेदांत विद्या भवन गुरुकुल द्वारा आयोजित राधारमण महामहोत्सव ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विग्रह प्राणप्रतिष्ठा’ को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और दार्शनिक कहे जाते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular