Homeधनबादबाबूडीह में प्रधानमंत्री आवासों के लिए लॉटरी प्रक्रिया का किया गया आयोजित,...

बाबूडीह में प्रधानमंत्री आवासों के लिए लॉटरी प्रक्रिया का किया गया आयोजित, किसी का घर लेने का सपना साकार हुआ तो किसी के चेहरे पर छाई मायूसी

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुरुवार को बाबूडीह स्थित विवाह भवन में नगर निगम द्वारा में लॉटरी के माध्यम से 43 आवासों का आवंटन किया गया।

इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ,टुंडी विधायक मथुरा महतो, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद अनीस सहित निगम के अन्य पदाधिकारी एवं करीब 150 लाभुक उपस्थित थे।
विवाह भवन स्थित सभागार में सभी की उपस्थिति में लॉटरी किया गया और43 लाभुकों को सूची को चयन किया गया।

मामले पर जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि कुल 320 आवास बने हैं जिसमें से और लोगों को चयन हो गया था 43 आवास का आवंटन होना था जिसके लिए 172 आवेदन आए थे जिसके जिसके तहत आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी की गई और लाभुको का चयन किया गया अब चयनित लाभुक आसान किस्तों में राशि का भुगतान कर आवास प्राप्त कर सकते हैं।

वही चयनित सभी लाभुकों में खुशी देखी गईं और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
वहीं सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट ने भी पी एम आवास को लेकर हो रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि जिन लोग का किसी कारण से आवास हेतु चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री द्वारा और भी आवास बनाने की योजना है उसमें उन लोगों को आवास मिलेंगे।

Most Popular