गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की टांगी से निर्मम हत्या, प्रेमी ने सरेंडर किया

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/रांची : गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 19 वर्षीय सुमन यादव ने अपनी नाबालिग प्रेमिका अंशिका तिर्की (छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ निवासी) की टांगी से काटकर हत्या कर दी। अंशिका पांच माह की गर्भवती थी। दोनों पिछले एक सप्ताह से सुमन के घर में साथ रह रहे थे।

घटना के बाद सुमन ने भागने की कोशिश नहीं की और मौके पर ही मौजूद रहा। रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने उसे हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सुमन ने कबूल किया कि गुस्से और आत्मग्लानि में उसने वारदात को अंजाम दिया। उसकी मां ने बताया कि बेटा तीन-चार दिन से सो नहीं रहा था और मानसिक रूप से परेशान लग रहा था।

पुलिस प्रेम संबंध, गर्भावस्था और सामाजिक दबाव के कोण से जांच कर रही है। आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच हो सकती है।

Share This Article