Table of Contents
वर्ष 2024 के अप्रैल में सरकार ने सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी कटौती कर राहत प्रदान की है। बता दें कि 1 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कमर्शियल LPG एलपीजी सिलेंडर LPG Gas सिलिंडर की कीमतों में कटौती की है। ज्ञात रहें कि सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों की नई कीमत जारी किए जाते हैं।
दिल्ली में 30.50 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर की कीमत

नई दरें विभिन्न राज्यों में विभिन्न रूपों में है। जैसे 19 किलो वाले LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये की कमी की गई हैं। इसी के साथ दिल्ली में 19 किलो के LPG Gas Cylinder की कीमत 1795 रुपये से घटकर 1764.50 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम कम होकर 1930 रुपये हो गया है। जबकि मुंबई में 1717.50 रुपये और कोलकाता में 1879 रुपये हो गई है।
14.2 किलोवाला घरेलू LPG Gas Cylinder की कीमत वही
19 किलो वाला कमर्शियल LPG Gas Cylinder की दरों में कमी हुई लेकिन 14.2 किलोवाला घरेलू LPG एलपीजी गैस सिलेंडर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 14.2 किलोवाला घरेलू LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है। हालांकि पिछले 6 महीने में करीब दो बार घरेलू LPG एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर चुकी है।
ये खबर भी पढ़े….
- Jamshedpur news: अक्षय तृतीया पर करनी है खरीददारी, ये रहें शुभ मुहूर्त
- आतंकवाद का अंत तय है — मोदी ने दी सेना को फ्री हैंड!
- Dhanbad: प्रिंस खान के गुर्गे अमीर शेख उर्फ गुंजा गिरफ्तार, रंगदारी-डकैती के मामलों में थी तलाश
- Jamshedpur news : टाटानगर समेत चक्रधरपुर स्टेशनों पर सुरक्षा चाक-चौबंद, पहलगाम घटना के बाद अलर्ट मोड पर रेलवे
- Ramghar: अंचलाधिकारी सुदीप एक्का ने सुनीं आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया भरोसा