​माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी: गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी रेड, बालू का अवैध स्टॉक बरामद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को श्यामसुंदरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्टॉक की गई भारी मात्रा में बालू को जब्त किया है।

नदी के पास ही बना रखा था अवैध डंप
​जानकारी के अनुसार, श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर स्वर्णरेखा नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा था। माफिया नदी से बालू निकालकर उसे विभिन्न स्थानों पर स्टॉक (जमा) कर देते थे और फिर सुविधा अनुसार अलग-अलग वाहनों के जरिए इसका अवैध परिवहन करते थे। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था, बल्कि सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही थी।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
​पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पास केनाल (नहर) के किनारे बालू का एक बड़ा स्टॉक छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। थाना प्रभारी सुनील भोक्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके से अवैध रूप से जमा किए गए 10 हाईवा बालू को जब्त किया है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
​पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि यह अवैध स्टॉक किसका है और इसके पीछे कौन से सिंडिकेट का हाथ है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि पहचान होते ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध खनन पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article