धातकीडीह में 22 जून को ‘महा रक्तदान शिविर’ का आयोजन

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जमशेदपुर ब्लड बैंक, धतकीडीह में रक्त की कमी को दूर करने के लिए 22 जून रविवार को एक विशाल ‘महा रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और अनमोल जिंदगियों को बचाने में योगदान देना है। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘रक्तदान महादान है। आपका एक यूनिट रक्त किसी के जीवन को नया सवेरा दे सकता है।’ उन्होंने शहरवासियों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। काले ने सभी से अनुरोध है कि इस मानवीय पहल का हिस्सा बनें और इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दें। आइए, मिलकर जीवन रक्षा के इस यज्ञ को सफल बनाएं।

मुख्य जानकारी:
स्थान: जमशेदपुर ब्लड बैंक, धतकीडीह
दिनांक: 22 जून 2025, रविवार
समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

Share This Article