जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है।भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 जवानों की जान चली गई और 10 अन्य घायल हो गए।
400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी गाड़ी
हादसा गुरुवार को भद्रवाह-चंबा मार्ग के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र खानी टॉप पर हुआ। सेना की गाड़ी अचानक अपना संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम बृहस्पतिवार सुबह एक ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान खन्नीटॉप के पास दुर्गम और तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया
सेना की ओर सेबताया कि हादसे के तुरंत बाद सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और मुश्किल इलाके और खराब मौसम के बावजूद बचाव कार्य शुरू किया। घायल जवानों को मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया और बाद में उन्हें खास मेडिकल इलाज के लिए उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया।
एलजी मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया
हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डोडा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में हमारे 10 वीर जवानों की जान चली गई। इससे वह बेहद दुखी हैं। हम उनके उत्कृष्ट सेवा भाव और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उपराज्यपाल ने आगे कहा कि इस गहरे दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है।

