डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गुजरात के कई जिलों में इनदिनों भारी बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मोरबी में भारी बारिश के कारण एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की नदी में पलटने की घटना सामने आई है। हादसे के वक्त ट्रॉली में 17 लोग सवार थे।हादसे के बाद एनडीआर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
10 लोगों को किया गया रेस्क्यू
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन कर 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है।लेकिन सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार तड़के हुआ।
हादसे में 7 लोग हुए लापता
मोरबी के कलेक्टर केबी झावेरी ने बताया कि आज भारी बारिश के कारण, सड़क से बहुत सारा पानी बह रहा था। तभी एक ट्रैक्टर उस सड़क से गुजर रहा था और पानी के वेग के कारण उससे जुड़ी ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगभग 17 लोग सवार थे।जो ट्रॉली पलटने से फंस गए।उसके बाद हमने राज्य आपदा राहत बल को बुलाया।जिन्होंने अब तक 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है।जबकि बाकी 7 लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।