धनबाद: नई साल में आयकर विभाग ने बुधवार को धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ग्रुप, राणा रंजीत सिंह एवं इनके सहयोगियों के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की।
इनमें हार्डकोक प्लांट, आवास, डिपो, कार्यालय और होटल सब शामिल है। आयकर विभाग धनबाद के उपनिदेशक इंवेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग की अगुवाई में यह छापामारी की जा रही है।
इस छपेमारी में आयकर विभाग के सभी रेंज के डीसी, आइटीओ और इंस्पेक्टर समेत टीम में 250 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। सिर्फ धनबाद ही नहीं झारखंड एवं बिहार के अन्य जिलाें में भी रेड जारी
है।
बता दें कि सुबह सात बजे टीम ने एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी किया। पिछले वर्ष में आयकर की यह सबसे बड़ी छापामारी है। कोयला और होटल कारोबार से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल का नाम प्रमुख है।
दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक के आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा जीटी रोड वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिसोर्ट में जांच चल रही है। दीपक पोद्दार के साथ ही कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्डकोक भट्ठा में भी छापामारी जारी है।
वहीं आयकर टीम सभी कोयला कारोबारी से पूछताछ कर रही। डिपो में कोयले के स्टाक मिलान के बाद दस्तावेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों ने करोड़ों रुपये की कर चोरी की है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अभी तक क्या मिला है यह टीम नहीं बता सकी। धनबाद के साथ ही बोकारो और गया में भी रेड है।
धनबाद में इन ठिकानों पर चल रही छापेमारी
- वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिजार्ट बरवाअड्डा जीटीरोड, दीपक पोद्दार
- तेतुलिया कोक प्लांट, अनिल गोयल
- श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, अनिल गोयल
- जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड जियलगोड़ा पंचायत, गोविंदपुर, अनिल गोयल
- अनिल गोयल का टिकियापाड़ा आवास
- जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार का आवास एवं कार्यालय
- काली माता सोफ्ट कोक शक्ति चौक, तेतुलमारी
- रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, अनिल गोयल
- होटल प्रिंस, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, साबिर आलम
- तनेजा हाउस डुमरियाटांड़
- पिंटू अग्रवाल का आवास एवं कार्यालय, लक्ष्मीनिया मोड़ झरिया
- अनिल खेमका, श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़