Homeझारखंडअवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर सात लोगों...

अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर सात लोगों को किया गिरफ़्तार

झारखंड : बंगाल के कुल्टी थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह जामताड़ा के मिहिजाम थाने की पुलिस टीम के सहयोग से अमोई मार्ग पर बंद अमन रेस्टोरेंट सह होटल में छापेमारी की।

जहां डिअर नामक नकली लाटरी टिकट छापने का अवैध धंधा चल रहा था। टीम ने धंधे में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच धनबाद जिले के हैं। पुलिस ने होटल से आठ लैपटाप, 12 डिजिटल प्रिंटर, सात बोरा टिकट, एक हेवी पेपरकटिंग मशीन, तीन कार्टेज, दो प्रिंटिंग मशीन व पांच बाइक जब्त की। यहां से करोड़ों का अवैध कारोबार होता था और आसपास के जिलों में नकली टिकट आपूर्ति की जाती थी।
वहीं जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने मिहिजाम थाने में बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की कुल्टी पुलिस से सूचना मिली थी कि मिहिजाम के अमोई रेलवे अंडरपास के पास नकली लाटरी टिकट की छपाई व बिक्री हो रही थी जिसके बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। इसके बाद नारायणपुर घाटी शिमला निवासी 21 वर्षीय कुनाल मंडल व 22 वर्षीय विशाल मंडल, धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र का बेलाटांड़ निवासी 21 वर्षीय शिबू गोप, निरसा थाना क्षेत्र का सांवलापुर निवासी 22 वर्षीय हेमू मल्लिक, 20 वर्षीयआदित्य मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक और 32 वर्षीय आस्तिक अधिकारी पकड़े गए। सात को नामजद किया गया है, अन्य अज्ञात पर भी प्राथमिकी हुई है। होटल संचालक मिहिजाम के पाइपलाइन आंबेडकर नगर निवासी चंदन ठाकुर की तलाश हो रही है।

Most Popular