HomeधनबादDhanbadभाटडीह में रैयत की जमीन पर चल रहा था अवैध कोयले का...

भाटडीह में रैयत की जमीन पर चल रहा था अवैध कोयले का कारोबार ,SDM ने छापेमारी कर पकड़ा हजार बोरा कोयला ,अवैध मुहाने बंद के निर्देश

मिरर मीडिया : अवैध खनन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचलाधिकारी बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार बाघमारा अंतर्गत महुदा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचलाधिकारी बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।[su_image_carousel source=”media: 52789,52790,52791,52792,52793,52794,52795,52796″ limit=”22″ crop=”none”]

अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद उदय रजक ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध खनन का मुहाना पाया गया। साथ ही लगभग 1000 से अधिक बोरे में अवैध कोयला पाया गया, जिसे सीआईएसएफ को सुपुर्द कर दी गई। वहीं जिस स्थान पर अवैध कोयला पाया गया उस जमीन के मालिक एवं अन्य संबंधित पर एफआईआर की कार्रवाई भाटडीह ओपी में की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular