धनबाद में आज तड़के पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे से वासेपुर, शमशेर नगर और आरा मोड़ इलाके में लगातार छापेमारी जारी है।
अचानक सायरन की आवाज़ों और पुलिस बल की भारी मौजूदगी से पूरे इलाके में हलचल मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर स्थिति जानने की कोशिश करने लगे।
इस कार्रवाई में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, डीएसपी सीसीआर समेत कई थानों की पुलिस टीमें शामिल हैं।
हालांकि, छापेमारी का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन तड़के की इस संयुक्त कार्रवाई ने वासेपुर और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया है।

