धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेसुब की बड़ी कार्रवाई — 18 लीटर देशी महुआ शराब के साथ चार महिलाएं रंगे हाथ गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे, मंडल धनबाद के रेसुब पोस्ट धनबाद की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन के साउथ साइड जनता ब्रिज के पास रेलवे परिक्षेत्र में छापेमारी कर चार महिलाओं को 18 लीटर देशी शराब (महुआ) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार महिलाएं गांधी रोड, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद; मसौढ़ी, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना (बिहार); कचहरी के पास बाढ़, थाना-बाढ़, जिला-पटना (बिहार); और छाईगद्दा पुराना बाजार कुली क्वार्टर, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद की निवासी हैं।

टीम ने मौके से आठ प्लास्टिक बोतलें जब्त कीं, जिनमें प्रत्येक में 2.25 लीटर शराब भरी थी। कुल 18 लीटर देशी शराब का अनुमानित मूल्य लगभग ₹5,400 बताया गया है। गिरफ्तार महिलाओं को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जब्ती सूची तैयार कर उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....