HomeधनबादDhanbadखनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : सीटी हर्ट होटल के समीप अवैध...

खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : सीटी हर्ट होटल के समीप अवैध डिपो से 200 टन अवैध कोयला जब्त : जमीन मालिक सहीत अन्य संलिप्त लोगों के ख़िलाफ कार्रवाई

मिरर मीडिया : नए वर्ष आने और पुराने वर्ष जाने के बीच सभी जश्न और छुट्टियां बिताने में व्यस्त है मगर खनन विभाग अवैध कोयले के खिलाफ कार्रवाई मे। इसी क्रम में रविवार को उपायुक्त के निर्देश पर अवैध कोयले के कारोबार पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।  तेतुलमारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत काको मठ के समीप गंडूवा मारुति फैक्ट्री के बगल में संचालित अवैध डिपो में खान निरीक्षक विनोद प्रामाणिक ने छापेमारी कर करीब 200 टन से अधिक अवैध कोयला ज़ब्त किया है हालांकि यह अवैध डिपो किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है वहीं मौके पर बाघमारा अंचल अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण पहुंच जमीन मालिक के बारे में मालूम नहीं चल पाया लेकिन जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद खनन  विभाग द्वारा की जा रही है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि अवैध डिपो संचालन की सूचना पर कार्रवाई की गई है करीब 200 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है जमीन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है और इसमें संलिप्त जितने भी लोग हैं सभी के खिलाफ खनिज संपदाओं की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। एसडीएम उदय रजक ने भी इस संबंध में बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा जा रहा है ताकि जमीन मालिक का सत्यापन हो सके लेकिन कार्रवाई होने तक राजस्व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सके थे।

खनन विभाग द्वारा जिस तरह से कार्रवाई की गई है ऐसे में यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कई दिनों से तेतुलमारी थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे अवैध कोयले का संचालन हो रहा था जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग पाई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी रिंकू महतो, प्रमोद सिंह,अरविंद सिंह,एवं अन्य के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

इस दौरान सूचना लीक होने पर एक हाईवा जिस पर अवैध कोयला लदे थे उसको भगा दिया गया। मौके पर सीआईएसएफ की टीम, तेतुलमारी थाना की पुलिस और खान निरीक्षक मौजूद थे हालांकि बाघमारा अंचल अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण जमीन किसकी है यह पता नहीं चल पाया  लेकिन सत्यापन के बाद मालूम कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। जबकि पूरे मामले पर एसडीएम ने बताया कि अंचल अधिकारी को फोन कर स्थल पर जाने को कहा गया है बावजूद खनन विभाग के अलावे कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे जबकि उपायुक्त का स्पष्ट निर्देश है कि अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र में हो रहे कोयले की चोरी पर रोक को लेकर लगातार कार्रवाई करें बावजूद अब तक इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी

यहां बता दे की विगत कुछ दिनों से लगातार उपायुक्त के निर्देश पर अवैध कोयले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इस दौरान अब तक करीब 80 ट्रक जिसपर अवैध कोयला लदे थे उसे पकड़ा गया है वहीँ उपायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि अवैध कोयला चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है किसी भी हालत में खनिज संपदा की चोरी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा इसी निर्देश पर खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने यह कार्रवाई की है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular