मिरर मीडिया : नेपाल से एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर है। नेपाल में काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इस विमान हादसे के बाद अब तक कुल 45 शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि विमान में 9 भारतीय नागरिक भी सवार थे, जिसमें 5 भारतीय बताए जा रहे हैं।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में कुल 9 विदेशी नागरिक सवार थे, जिसमें पांच भारतीय और चार रूसी नागरिक थे। पोखरा में दुर्घटना ग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान पर सवार 5 भारतीयों समेत सभी 72 यात्रियों की मौत की होने की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि किसी के जिंदा बचने की गुंजाइश बहुत कम है।
इस बाबत प्रवक्ता कि माने तो हादसे में कुल कितने लोगों की मौत हुई है, यह बता पाना अभी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि विमान ने काठमांडू से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरा था एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक हादसा लैंडिंग से 20 सेकेंड पहले हुआ। क्रैश होने वाला विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला पहला डेमो लैंडिंग विमान था। जानकारी यह भी मिल रही है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। यह विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में गिर गया।