धनबाद: : कोयलांचल धनबाद में पुलिस विभाग के भीतर एक बड़ा प्रशासनिक पुनर्गठन किया गया है। विभागीय आदेश के तहत कई पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला और नई नियुक्तियां की गई हैं। इस फेरबदल के साथ कई थानों और सर्किलों की कमान अब नये अधिकारियों के हाथों में आ गई है।
👮♂️ नये पदभार संभालने वाले अधिकारी
मनोज पांडेय – नये धनबाद थानेदार
मंजीत कुमार – सरायढेला थाना प्रभारी
नूतन मोदी – सिंदरी सर्किल प्रभारी
रंजीत कुमार – महुदा अंचल प्रभारी
ममता कुमारी – पुलिस लाइन
डोमन रजक – निरसा अंचल प्रभारी
रविकांत प्रसाद – साईबर थाना प्रभारी
🔁 सेवानिवृत्ति के बाद नई तैनाती
पूर्व धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पुनर्संरचना की गई है। उनकी जगह अब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय को धनबाद थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सरायढेला की प्रभारी नूतन मोदी को सिंदरी पुलिस सर्किल का दायित्व दिया गया है, और मंजीत कुमार को सरायढेला थाना की कमान मिली है।
🏢 अन्य तबादले और जिम्मेदारियां
सिंदरी सर्किल से रंजीत कुमार को महुदा अंचल, जबकि ममता कुमारी को पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसके अलावा, डोमन रजक को सिंदरी से निरसा अंचल, और रविकांत प्रसाद को निरसा से साईबर थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
🌟 अनुभव आधारित जिम्मेदारी
मनोज पांडेय पहले धनसार थानेदार, जबकि मंजीत कुमार निरसा थाना का कार्यभार संभाल चुके हैं। दोनों अधिकारियों के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
🛡️ लोगों में नई उम्मीद
पुलिस विभाग के इस बड़े बदलाव से कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। नागरिकों को भरोसा है कि नये थाना प्रभारी अपने अनुभव के दम पर क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करेंगे।

