Table of Contents
Jharkhand के Dhanbad रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से मारपीट की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यह मारपीट बाहर के मजदूरों और यहाँ के ग्रामीणों के बीच हुई विवाद के कारण हुआ। बता दें कि शनिवार को Jharkhand के साहेबगंज राजमहल के पैंतीस की संख्या में महीला व पुरुष मजदुरी करने फिरोजपुर जाने के क्रम में अहले सुबह चार बजे साहेबगंज से धनबाद स्टेशन पर उतरे।
Dhanbad के छाईगद्दा के स्थानीय और मजदूरों के बीच पत्थर लौटाने की बात पर छिड़ा विवाद
बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन को लेकर बाहर से आए मजदूरों की टोली Dhanbad धनबाद स्टेशन के पिछे छाईगद्दा के पास खाली जगह पर पड़े पत्थर से चुल्हा बना कर भोजन बना रहें थे, तभी छाईगद्दा की कुछ पुरुष और महिला ने उनसे पत्थर लौटाने की बात कही जिसपर मजदूरों की टोली ने भोजन कर पत्थर लौटाने की बात कही, जिसके बाद माहौल गरमा गया और काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और सभी मजदुरो की लाठी डंडे से पीटाई करने लगे।
Dhanbad रेलवे पुलिस ने मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का कहकर टाल दिया
घायल मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कई दफा लोगों से बचाने की गुहार भी लगाई लेकिन लोग देखते रह गए कोई बचाने नहीं आया, महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। उन्होने बताया कि घटना के समय वहां पर Dhanbad रेलवे पुलिस भी मौजूद थी पर शिकायत करने पर उल्टे खरी-खोटी सुनाकर चलते बनी और कहां की यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है वहां जाकर शिकायत दर्ज कराए।
Dhanbad में आए मजदूरों से सामान और नगद पैसे भी छीनने की बात
मजदुरो की ट्रेन रात नौ बजे के करीब Dhanbad धनबाद स्टेशन से है फिलहाल वे लोग डरे सहमे प्लेटफार्म एक पर समय गुजार रहें हैं ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना फिर दोबारा ना घटे। मजदूरों ने यह भी बताया कि उनके कुछ सामान और नगद पैसे भी छीन लिए गए हैं। मीडिया कर्मियों की तत्परता से उन्हें राहत मिली है और मीडिया कर्मियों के आने के बाद सभी मनचले युवक भाग खड़े हुए हैं। वही रेल पुलिस इसे बैंक मोड़ इलाका की बात कह अपना पल्ला झाड़ रही है लेकिन सभी मजदूर बाहर के है ऐसे में उन्हें पूरे क्षेत्र का अनुभव नहीं है।
अभी तक उन्हें कोई मदद मिल पाई है ऐसे में मजदूर यही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें मदद समय रहते मिल जाती तो थोड़ी राहत होती
Jharkhand में ऐसी घटना कलंकित करने वाली
गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः और वसुधैव कुटुम्बकम् के इस भारत में ऐसी ही घटना कलंकित कर देने वाली होती है। एक तरफ भारत पुरे विश्व में अपने यहां आये अतिथियों का आदर सत्कार के लिए जाना जाता है वहीं दूसरी तरफ Jharkhand के Dhanbad धनबाद में घटने वाली ऐसी घटना कलंकीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। छाई गद्दा के लोग कोई कसर नहीं छोड़ते।
ये भी पढ़े….
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए