मनीष सिसोदिया की राउज एवेंन्यु कोर्ट में पेश : CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड
1 min read
मिरर मीडिया : शराब घोटाले को लेकर लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को CBI ने 5 दिन की रिमांड की मांग की है। बता दें कि राउज एवेंन्यु कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया गया है। जिसके बाद सीबीआई ने 5 दिनों का रिमांड मांगा है।
इधर भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को कोर्ट में लाया गया जबकि पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी है कि मनीष सिसोदिया ने नई फ़ाइल बनाने के बाद उसे नियमों को दरकिनार करते हुए उसे पास कराया। आपराधिक साजिश रचना एवं सबूतों को मिटाने का आरोप लगाया गया है।