अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में एयर इंडिया की केबिन क्रू मेंबर मनीषा थापा भी शामिल है। मनीषा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में अपनी ड्यूटी निभा रही थीं, जब यह हादसा हुआ। मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली मनीषा थापा का पटना से गहरा नाता था।

मनीषा थापा पटना के जगदेव पथ स्थित श्यामा अपार्टमेंट के पास अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके दो चाचा, बबलू थापा और गुड्डू थापा, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और बटालियन नंबर 1 में तैनात हैं।
कम उम्र में एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया
मनीषा एक मेधावी छात्रा थीं जिन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था और कम उम्र में ही एयर होस्टेस बनने का अपना सपना पूरा किया था। 2014 से 2017 तक उन्होंने पटना के सेंट जेवियर कॉलेज से बीबीई की पढ़ाई की थी। मनीषा थापा क्लास की टॉपर रही हैं और पढ़ने में काफी शानदार थी। इंडिगो एयरलाइंस में बतौर ग्राउंड स्टाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनीषा ने अपनी मेहनत से अकासा एयरलाइन में क्रू मेंबर का काम किया। इसके बाद आखिरकार एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में केबिन क्रू बनीं।
संस्कारी और मिलनसार थी मनीषा
पड़ोसियों के अनुसार, मनीषा पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ बेहद संस्कारी और मिलनसार स्वभाव की थीं। उनके मधुर व्यवहार से सभी प्रभावित थे। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरा इलाका सदमे में है। हादसे की जानकारी मिलते ही मनीषा का परिवार तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया।
हादसे में 265 लोगों की मौत
गुरुवार दोपहर 1:38 बजे एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक इस हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 241 यात्री और क्रू सदस्य शामिल थे, जबकि 5 लोग उस मेडिकल हॉस्टल के निवासी थे, जिस पर विमान गिर गया था।