Bihar: बिहार में ‘जयचंद’ पर नया सियासी बवाल, तेज प्रताप के पोस्ट पर मांझी का तंज, बीजेपी-जेडीयू का भी वार

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने से इससे पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बिहार की राजनीतिक गलियों में इन दिनों ‘जयचंद’ का नाम चर्चा पर है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मे रविवार को अपने पोस्ट में पार्टी में मौजूद ‘जयचंद’ का जिक्र किया। फिर क्या था बीजेपी से लेकर जेडीयू तक इस इस मौके पर लपक लिया। यहां तक की केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तक ने इसको लेकर आरजेडी को निशान पर लिया है।

मांझी ने साधा निशाना

रविवार को तेज प्रताप ने जयचंद शब्द का इस्तेमाल किया तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसने से नहीं चूके। मांझी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, अपने शासनकाल में दलितों-पिछड़ों-वंचितों का नरसंहार कराने वाला सत्ताधीश जयचंद कौन था? कौन था समाज का जयचंद? सब जानते हैं जंगलराज के पनाहगाहों को, सब पहचानते हैं बिहार के जयचंद को जो उस वक्त के बिहार के सत्ताधिकाज थे।

बीजेपी का आरजेडी पर तंज

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें ‘जयचंद’ का जिक्र कर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर तंज कसा गया है। वहीं, इस पोस्टर में बीजेपी ने आरजेडी के अंदर जयचंद कौन है इसका खुलासा करने की बात कही है। बीजेपी ने अपने पोस्टर में लिखा है- आजकल ‘जयचंद चर्चा’ चल रही। जयचंद कौन?

वहीं, इस पोस्टर के बाद सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और कर्पूरी ठाकुर जी से विश्वासघात कर कांग्रेस की गोद में बैठने वाला बिहार का जयचंद कौन है? एक ही जयचंद हैं! सबको पता है।

क्या है जयचंद विवाद

इससे पहले रविवार को तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया में दो पोस्ट किए थे। सुबह-सुबह तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा था, “मेरे प्यारे-मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।

साजिश को जल्द बेनकाब करने का दावा

माता-पिता के बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए एक और पोस्ट किया। जिसमें लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

Share This Article