दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा राजनीतिक सहारा मिला है। आज कांग्रेस में पांच प्रमुख नेताओं ने शामिल होकर पार्टी की मजबूती को बढ़ावा दिया। इनमें भगीरथ मांझी, जो ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र हैं, निशांत आनंद, पूर्व जेडीयू सांसद अली अनवर, डॉ. जगदीश प्रसाद और निगहत अब्बास जैसे नेता शामिल हैं। इन नेताओं ने बीजेपी की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के सिद्धांतों का समर्थन किया।
भगीरथ मांझी का कांग्रेस में प्रवेश
दशरथ मांझी, जो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जाने जाते हैं, उनके पुत्र भगीरथ मांझी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भगीरथ ने अपने संबोधन में कहा कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए काम करेंगे।
निशांत आनंद और अली अनवर का बयान
2024 के गुरुग्राम विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और प्रवक्ता रहे निशांत आनंद ने कांग्रेस में शामिल होकर इसे “जनता की सेवा का सही मंच” बताया। वहीं, जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता और समानता की विचारधारा की सराहना की। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश को विभाजित करने का काम कर रही है।
डॉ. जगदीश प्रसाद और निगहत अब्बास की एंट्री
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व निदेशक और प्रसिद्ध सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस की नीतियों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने पर काम करेंगे। वहीं, निगहत अब्बास ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में कट्टरता और विभाजन की राजनीति खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को “सभी के लिए समानता का मंच” बताया।
चुनाव से पहले दल-बदल का दौर
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने पाले को मजबूत करने में जुटे हैं। जहां कांग्रेस को आज नए नेताओं के शामिल होने से मजबूती मिली है, वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस को झटका लगा था, जब पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष शिवाजी सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।
कांग्रेस के इन नए नेताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट संदेश दिया कि वे धर्मनिरपेक्षता, समानता और विकास की राजनीति के साथ खड़े हैं। अब देखना होगा कि इनका कांग्रेस में शामिल होना आगामी चुनाव पर क्या असर डालता है।