HomeधनबादDhanbadअवैध कोयले के कारोबार में बिक्की लाला, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह सहित...

अवैध कोयले के कारोबार में बिक्की लाला, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह सहित कई पे तेतुलमारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज : 3 गिरफ्तार,95 टन कोयला सहित 3 ट्रक जब्त

मिरर मीडिया : जिले में अवैध कोयले का कारोबार इतनी पकड़ धकड़ के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं धनबाद में नए एसएसपी के कार्यभार सँभालते ही अवैध कोयला जब्त करने सहित कारोबार में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गई है। ताज़ा मामला गुरुवार की रात का है जहाँ धनबाद एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम के द्वारा धनबाद जिला के तेतुलमारी थाना अंतर्गत गन्डुवा बस्ती के छाताटांड स्थित अवैध कोयला स्थल पर अवस्थित अवैध कोयला लदा हुआ 3 ट्रक JH09 AT2478, JH10C N6648 एवं JH10C T5153 और वही रखा हुआ 50 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया गया। वहीं इसमें संलिप्त चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, बिक्की लाला उर्फ़ अभिषेक श्रीवास्तव, समरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद सिंह, रिंकू महतो एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।[su_image_carousel source=”media: 53664,53665,53666,53667″ limit=”22″ crop=”none”]

वहीं कोयला लदे 3 ट्रक सहित 95 टन कोयला को जब्त किया गया है जबकि 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया जिसमें चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय एवं सुनील कुमार शामिल है। ज्ञात रहें कि विगत 5 दिनों पूर्व ही 31 दिसंबर को वही स्थान से करीब 200 टन कोयला जब्त किया गया था। और गुरुवार को फिर से अवैध कोयला को जब्त किया गया

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में छापेमारी में कई टन अवैध कोयला एवं ट्रक पकड़े गए जबकि कई लोगों के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई वहीं धनबाद उपायुक्त ने भी खनन टास्क की बैठक में कई दफा इसपर लगाम लगाने के निर्देश दिये हैं। जबकि दूसरी तरफ BCCL के अधिकारियो पर भी विधायक सरयू राय ने सवाल खड़े किए है और बलियापुर में अंचल अधिकारी द्वारा BCCL पर प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है बावजूद इसके अवैध कोयला का पकड़ा जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

गुरुवार को ही बाघमारा विधायक ने प्रेस वार्ता कर अवैध कोयला के कारोबार पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार करोड़ से भी अधिक रूपये का कोयला चोरी हुआ है।  जो एसएसपी के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने इसकी जांच CBI से कराने की मांग की जिसके बाद सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में SSP एचपी जनार्दन के आने से इसमें सुधार होने की उम्मीद है। बहरहाल अब यह देखना होगा कि नए एसएसपी द्वारा कोयले का अवैध कारोबार पर किस तरह से अंकुश लगाया जाता है और इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाती है। जिसमें करोड़ों के राजस्व नुकसान से बचाया जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular