HomeJharkhand Newsहमारे आसपास की कई वनस्पतियां बढ़ाती है हमारा रोग प्रतिरोधक क्षमता: दारा...

हमारे आसपास की कई वनस्पतियां बढ़ाती है हमारा रोग प्रतिरोधक क्षमता: दारा सिंह

जमशेदपुर। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के वनस्पति विभाग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया ।यह इम्यूनिटी बूस्टर प्लांट फॉर कोविड- 19 अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षम ता बढ़ाने वाले पौधे पर आधारित था। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ दारा सिंह गुप्ता सहायक प्राध्यापक वनस्पति विभाग पीजी डिपार्टमेंट कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा थे।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने विषय पर अपनी राय दी। उन्होंने सब का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी विषयों पर वेबिनार करने की आवश्यकता पर जोर दी क्योंकि पुनः कोविड अपने दूसरे रूप में पैर पसारने लगा है ।महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा सालों लिंडा ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला उन्होंने वायरस की प्रॉपर्टी को बतलाया ।इसमें दो तरह के गुण पाए जाते हैं जो जीवित और मृत दोनों के विशेषता को दर्शाते हैं ।वायरस की संरचना बहुत ही साधारण होती है इसमें एक जेनेटिक मैटेरियल होता है जो प्रोटीन से ढका होता है ।कोविड-19 वायरस में सिंगल स्ट्रैंडेड आर एन ए होता है। मुख्य वक्ता दारा सिंह गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की हमारे चारों ओर हमारे वातावरण में ,हमारे घर में कुछ ऐसे पेड़ पौधे हैं, कुछ ऐसी वनस्पतियां है जो हमारे शरीर की रोग निरोधक क्षमता को बढ़ाती है । उन्होंने अनेक पौधों के बारे बताया जैसे तुलसी, एलोवेरा ,पपीता ,अमरूद ,नीम, आंवला, हल्दी इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया इसके साथ साथ घर में पाए जाने वाले मसाले जैसे काली मिर्च, जीरा, सौंप धनिया दालचीनी के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी इन सभी मसालों का उपयोग कर भी हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं ।इसके अलावा बच्चों को मास्क पहनने डिस्टेंस मेंटेन करने तथा वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी गई ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा के द्वारा किया गया।

Most Popular