Homeजमशेदपुरजल्‍द हो सकता है मानगो का कायाकल्‍प, ओंकार नाथ ने...

जल्‍द हो सकता है मानगो का कायाकल्‍प, ओंकार नाथ ने की क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर, सुसज्जित व सुविकसित बनाने में सहयोग करने की अपील

जमशेदपुर : मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने मानगो के सभी सम्मानित निवासियों, सामाजिक संगठनों व राजनीति दल के नेताओं, प्रेस-मिडिया के बंधुओं से मार्मिक अपील करते हुए मानगो के संतुलित व समावेशी विकास में सहयोग करने की भावपूर्ण अपील की है। उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर का सबसे नज़दीकी क्षेत्र होने के बावजूद भी मानगो का सम्यक विकास नहीं हो पाया। इसके अनेक कारणों में से सबसे महत्वपूर्ण कारण सरकार और प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति रही हैं। पूर्व विधायक सह मंत्री सरयू राय ने यह सपना देखा था लेकिन अब वे पूर्वी जमशेदपुर के विधायक हैं। वर्तमान विधायक सह मंत्री युवा जोश तो रखते हैं पर विज़न की कमी के कारण मानगो का समावेशी विकास मूर्त रुप नहीं ले पा रहा है। ऐसे में सभी सम्मानित नागरिक, नेता व सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ मिलकर विचार व सहयोग करें तो इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। सौभाग्य से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम व कंपनी प्रबंधन के बीच अच्छा तालमेल बना है और कम्पनी प्रबंधन मानगो क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण के प्रति गंभीर हैं। इस कार्य में प्रत्येक मानगो वासी का कर्तव्य है कि वे रचनात्मक सहयोग करें। सरकार व अन्य संबंधित पक्षों से भी अपील है कि वे लोगों की रोजी-रोटी की व्यवस्था करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पहल करें तो वह दिन दूर नहीं जब मानगो भी सुसज्जित क्षेत्र बन जाएगा।

Most Popular