महिला आरक्षण बिल के समर्थन में आई मायावती, बोली प्रस्तावित 33% के बजाय 50% मिले आरक्षण
1 min read
देश : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर नए संसद भवन में महिला आरक्षण विधेयक पेश किये जाने पर कहा कि बीएसपी के साथ-साथ ज्यादातर पार्टियां महिला आरक्षण बिल के पक्ष में अपना वोट देंगी।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार यह बिल पास हो जाएगा क्योंकि यह काफी समय से लंबित था। मैंने पहले संसद में अपनी पार्टी की ओर से कहा था कि महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को प्रस्तावित 33% के बजाय 50% आरक्षण मिले।
मायावती ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बारे में सोचेगी। साथ ही महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए।