गणतंत्र दिवस पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानें व वधशालाएं रहेंगी बंद

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी बधशालाओं तथा मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। रामगढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने बताया कि यह निर्णय उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार 25 जनवरी 2026 की रात 10:00 बजे से लेकर 26 जनवरी 2026 की रात 12:00 बजे तक नगर परिषद क्षेत्र में सभी बधशालाएं एवं मांस-मछली की दुकानें अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान मांस, मछली एवं मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर परिषद की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई दुकानदार या बधशाला संचालक इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद प्रशासन ने सभी संबंधित दुकानदारों से आदेश का पालन करने एवं गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करने की अपील की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....