Homeराज्यJamshedpur Newsआत्मा शासकीय निकाय व जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक,...

आत्मा शासकीय निकाय व जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक, डीसी ने दिए कई निर्देश

जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय व जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसान हित में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़े। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए भी प्रोत्साहित करें।

उपायुक्त द्वारा बटन मशरूम का उत्पादन सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा करवाते हुए आय वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक जिला एक फसल के तहत चयनित टमाटर से संबंधित मूल्यवर्द्धित उत्पाद का प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना के लिए किसानों को तैयार करने का निर्देश दिया। जिसमें नाबार्ड व बैंक के पदाधिकारी को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। मोटा अनाज के तहत मडुवा, ज्वार, कोदो, सांवा की खेती जो आज के समय में सभी लोग भूल गये है, जो पौष्टिकता से भरपूर है इसलिए इन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया।

अंतर्राजकीय, राज्य के अंदर, अंतर जिला, जिला स्तरीय किसान परिभ्रमण को मिली स्वीकृति

इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में आत्मा, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना के तहत किये जाने वाले कृषक गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया। इस वर्ष आत्मा, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जिला प्रसार कार्य योजना के लिए कुल 224.44413 लाख रुपये स्वीकृत है, जिसके अनुसार कृषक गतिविधियों जैसे 1 ईकाई अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण, 1 ईकाई राज्य स्तरीय प्रशिक्षण, 8 ईकाई जिला स्तरीय कृषकों का प्रशिक्षण, 1 ईकाई अन्तर्राजकीय परिभ्रमण, 1 ईकाई राज्य के अंदर परिभ्रमण, 6 ईकाई कृषकों का जिला स्तरीय परिभ्रमण, 28 ईकाई रबी में मटर की उन्नत प्रभेद की खेती, सभी प्रखण्डों में 1-1 कुल 11 ईकाई कृषक पाठशाला, 2 ईकाई महिला समूहों का क्षमता विकास, 11 ईकाई कृषक गोष्ठी एवं 1 ईकाई जिला स्तरीय कृषि मेला आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

जिला उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन प्रत्यक्षण योजना व न्युट्री सीरियल के अन्तर्गत प्रत्यक्षण, कृषि यंत्र वितरण, उपादान का वितरण के तहत वास्तविक किसान का चयन कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। आत्मा के अन्तर्गत संचालित प्रत्येक गतिविधियों का कार्य संपन्न के बाद प्रगति का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।

Most Popular