Homeराज्यJamshedpur Newsजिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक, डेंगू के बढ़ते मामलों...

जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक, डेंगू के बढ़ते मामलों पर जताई गई चिंता, डेंगू जांच क्षमता, उपलब्ध बेड, अन्य तैयारियों की समीक्षा

जमशेदपुर : उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक की आयोजित की गई। बैठक में जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए जिले के अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू जांच की क्षमता, बेड तथा उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता, निजी अस्पतालों से इस दिशा में सहयोग को लेकर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन इसमें कई स्तर पर नागरिकों की भी लापरवाही सामने आई है, जो डेंगू लार्वा नष्ट किए जाने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।

बैठक में सदर अस्पताल, खासमहल में प्रतिनियुक्त सीएचओ रीना लागुरी के हटाये जाने को लेकर निर्णय लिया गया। पी.एच.सी घोड़ाबांधा, यू.सी.एच.सी बिरसानगर जोन 1, पी.एच.सी आसनबनी और यू.पी.एच.सी बागुनहातु को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के सहयोग से संचालन किए जाने, सदर अस्पताल, खासमहल में मरीजों का निबंधन किये जाने के लिए निबंधन काउंटर व विश्राम गृह के नए भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया।

पूर्वी सिंहभूम जिले में 15वें वित्त आयोग के तहत 50 ग्रामीण हेल्थ सब सेंटर व 5 ग्रामीण पी.एच.सी को हेल्थ व वेलनेस सेंचर में उत्क्रमित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा सदर अस्पताल, खासमहल में ETP व STP का निर्माण किये जाने के लिए प्राकलन तैयार करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निदेश दिया गया।

Most Popular