धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान : 935 यात्री पकड़े गए, ₹5.85 लाख जुर्माना वसूला

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 अगस्त 2025 को पूरे मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। यह अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात चलाया गया।

मंडलभर में गहन जांच

अभियान के दौरान धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर गहन टिकट चेकिंग की गई। चेकिंग टीमों ने विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सघन जांच अभियान चलाया।

बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई

जांच के दौरान कुल 935 यात्री पकड़े गए, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इनसे ₹5,85,320 का जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए यात्रियों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में केवल उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

अभियान जारी रहेगा

धनबाद मंडल ने स्पष्ट किया है कि टिकट जांच अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश करें और जिस श्रेणी का टिकट है, उसी श्रेणी में यात्रा करें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....