धनबाद। रेलवे में बिना टिकट यात्रा पर लगाम कसने के लिए धनबाद मंडल द्वारा बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान पूरे सुनियोजित तरीके से दिन-रात संचालित किया गया।
अभियान के दौरान स्टेशनों के साथ-साथ विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सघन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 840 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें —
🔹 बिना टिकट यात्रा करने वाले
🔹 बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री
🔹 बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे।
कार्रवाई के क्रम में पकड़े गए यात्रियों से ₹4,70,300 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई तथा उन्हें आगे से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे स्पष्ट है कि अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ा है।
धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि—
➡ उचित टिकट के साथ ही प्लेटफार्म में प्रवेश करें
➡ जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में भी इसी तरह सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

