Homeराज्यमेघालयभूकंप के झटकों से हिला मेघालय : रिक्टर स्केल पर 4.0 रहीं...

भूकंप के झटकों से हिला मेघालय : रिक्टर स्केल पर 4.0 रहीं इसकी तीव्रता

मिरर मीडिया : सोमवार की सुबह मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी  के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। प्राप्त जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह 6:32 बजे मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र राज्य से 43 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित तुरा में था।

गौरतलब है कि रविवार रात को भी मेघालय में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रविवार रात्रि को भारतीय समयानुसार 8:37 बजे चेरापूंजी में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चेरापूंजी से 19 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (ENE) में था। सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में यह हलचल हुई थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular