भूकंप के झटकों से हिला मेघालय : रिक्टर स्केल पर 4.0 रहीं इसकी तीव्रता

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : सोमवार की सुबह मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी  के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। प्राप्त जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह 6:32 बजे मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र राज्य से 43 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित तुरा में था।

गौरतलब है कि रविवार रात को भी मेघालय में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रविवार रात्रि को भारतीय समयानुसार 8:37 बजे चेरापूंजी में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चेरापूंजी से 19 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (ENE) में था। सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में यह हलचल हुई थी।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *