आज, 5 मार्च 2025 को सोनपुर मंडल में ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया और क्षेत्र में रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की।
बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, वैशाली की सांसद वीणा देवी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी सहित अन्य सांसद उपस्थित रहे। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं अन्य सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।








बैठक में रेल विकास, आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने को लेकर गहन मंथन हुआ। सांसदों ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेनों के ठहराव को लेकर अपने सुझाव दिए। उन्होंने रेलवे के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने और भविष्य की कार्य योजनाओं पर बल दिया।
बैठक के प्रारंभ में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने सोनपुर मंडल द्वारा अब तक किए गए कार्यों और नई परियोजनाओं की जानकारी दी। महाप्रबंधक ने सांसदों से मिले बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ये सुझाव रेलवे के भविष्य के विकास कार्यों की दिशा तय करने में सहायक होंगे।
इस बैठक में सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं मंडल के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान रेलवे विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए।