Loksabha Election 2024 : स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : loksabha election 2024 :गोपाल मैदान में दीपोत्सव के माध्यम से मतदाता जारूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मिट्टी के दीयों से #वोट तो देंगे ही, 25 मई 2024 की आकृति बनाई गई। साथ ही स्काई लालटेन आकाश में उड़ाकर जिले के मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान स्वीप कोषांग के पदाधिकारी, कर्मियों ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई एवं मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया।

Share This Article