एमजीएम अस्पताल की ‘हेल्थ’ चेकअप! निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने पर जोर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और एमजीएम अस्पताल प्रबंधन अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, एक्स-रे और ऑर्थोपेडिक्स विभागों का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति, परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस संचालन और पार्किंग सुविधाओं की भी समीक्षा की।

निरीक्षक ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को ओपीडी का समय पर संचालन सुनिश्चित करने और डॉक्टरों व स्टाफ की उपस्थिति का साप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई और चिकित्सा उपकरणों के सही उपयोग पर भी जोर दिया, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार हो सके। इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मंधान और मानगो के सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Share This Article