Thursday, March 28, 2024
Homeराज्यराजस्थानराजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त : आधा किलोमीटर दूर...

राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त : आधा किलोमीटर दूर तक फैला मलबा भारतीय वायुसेना कर दोनों पायलटों की मौत, देखें वीडियो…..

मिरर मीडिया : बाड़मेर के  बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव के पास गुरुवार रात एयरफोर्स का मिग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। दुर्घटनाग्रस्त प्लेन का मलबा आधा किलोमीटर तक फैल गया। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। मिग क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मिग-21 हादसे में भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के उत्तरलाई एयर बेस से शाम तक़रीब 9:30 मिनट पर ट्विन सीटर मिग 21 बाइसन ट्रेनर एयरक्रफ्ट ने उड़ान भरी थी। ये उड़ान एक ट्रेनिंग उड़ान थी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

सूत्रों कि माने तो विमान गिरने के दौरान तेज धमाके के साथ आग लग गई।  विमान जहां पर गिरा, वहां पर जमीन में 15 फीट गड्ढा हो गया।  आग की लपटें दूर तक देखी गईं। रात में अंधेरा होने की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही हैं।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS