डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला खनन पधाधिकारी के नेतृत्व में जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध खनिज परिवहन, भंडारण व उत्खनन को लेकर औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते दो 407 हाइवा को पकड़ा गया, जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच में दोनों वाहनों से लगभग 100-100 सीएफटी बालू पाया गया। वाहनों को बिरसानगर थाना को सुपुर्द कर वाहन मालिकों के विरूद्ध अग्रेत्तर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस जांच अभियान में जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक, खान निरीक्षक अरविंद उरांव व पुलिस बल शामिल थे।
Jamshedpur : जिले में खनन विभाग चला रहा सघन जांच अभियान, दो 407 वाहन जब्त
