HomeUncategorizedकोयले के अवैध कारोबार में खनन विभाग ने विक्की लाला सहित अन्य...

कोयले के अवैध कारोबार में खनन विभाग ने विक्की लाला सहित अन्य पर दर्ज की प्राथमिकी, कोयला लदे 2 ट्रक जप्त 4 गिरफ्तार

मिरर मीडिया : कोयले के हो रहे अवैध कारोबार को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। रात के अंधेरे में भी कोयले के हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर के निर्देश पर खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया जहां अवैध कोयला लदे दो ट्रक को पकड़ा साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर बरवा अड्डा थाना के सुपुर्द किया। पकड़े गए ट्रक संख्या BR 02GA 4840 एवं JH 02R 8859 है जिसपर अवैध कोयला लदे थे और परिवहन से सम्बन्धित कोई वैध कागजात नहीं थे।[su_image_carousel source=”media: 52487,52488,52486″ limit=”22″ crop=”none”]

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि डीएमओ के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया बरवा अड्डा ओवर ब्रिज के पास दो ट्रैकों को रोककर जांच की गई जिस पर अवैध कोयला लोड थे कागजात की मांग करने पर चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहे सभी ट्रक पर 30-30 टन कोयला लदे थे।

पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया की कोयला कतरास के विक्की लाला का हैं जिसके बाद दोनों ट्रैकों के चालक, उपचालक, मालिक एवं कोयले का अवैध कारोबार करने वाले विक्की लाला साथ ही संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ खनिज संपदा की चोरी सहित अन्य धाराओं में बरवाड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है कतरास के मलकेरा से उक्त कोयला लोड कर अवैद्य तरीके से बिहार ले जाया जा रहा था ।

खनन विभाग के इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में  हड़कंप मच गया और तस्कर इधर-उधर ट्रक लेकर भाग गए जिसके कारण केवल दो ट्रक ही पकड़ में आए अन्यथा दर्जनों ट्रक पकड़ में आ सकते थे।

बता दें कि रोजाना बीसीसीएल के क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर दर्जनों ट्रक जीटी रोड के रास्ते बिहार सहित बरवा अड्डा से निरसा तक जीटी रोड के किनारे कॉल डिपो में कोयला खपाते हैं मगर बीसीसीएल अपने क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम है जिस प्रकार खनन विभाग ने कई बार छापेमारी कर हो रहे कोयला चोरी के मामले को उजागर किया है ऐसे में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी सजग होकर इस प्रकार की कार्रवाई करते हैं तो हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular