खनन टास्क फोर्स ने चलाया जांच अभियान, तीन वाहन जब्त

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निदेश के अनुसार जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला खनन कार्यालय की टीम न आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू खनिज का अवैध रूप से परिवहन करते हुए वाहन संख्या-JH05AG – 9216 पकड़ा, जिसे जप्त कर आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

साथ ही बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के हुरलूंग घाट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में एक लाल रंग का ट्रैक्टर द्वारा नदी से बालू खनिज का उठाव करते हुए पाया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-अंकित नहीं है, इंजन संख्या-अंकित नहीं, चेचीश संख्या-अंकित नहीं को विधिवत जब्त करते हुए बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

एक अन्य कार्रवाई में अंचल अधिकारी, पोटका द्वारा पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में अवैध रूप से गिट्टी खनिज का परिवहन करते हुए वाहन संख्या-JH05CQ-3828 पाया गया, जिसे विधिवत जब्त करते हुए पोटका थाना में अंचल अधिकारी, पोटका द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Share This Article