Jharkhand में ED की दबिश लगातार जारी है। जारी कार्रवाई और जांच के क्रम में ED का एक बड़ा एक्शन लेने जा रही है। बता दें कि jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED पहले गिरफ्तार कर चुकी है अब कड़ी पूछताछ के बाद ED जल्द ही चार्जशीट दायर करेगी।
सूत्रों कि माने तो 15 जुलाई के पहले मंत्री आलमगीर आलम उनके PS संजीव लाल और सहयोगी जहांगीर के ख़िलाफ ED चार्जशीट दाखिल किया जाएगा। विदित हो कि कैश कांड में लगभग 37 करोड़ रुपया बरामद किया गया था।
वहीं 3 हजार करोड़ घोटाला मामला में ED अब चार्जशीट दाखिल करेगी। वहीं मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल और जहांगीर की संपत्ति जब्त करेगी।