HomeधनबादDhanbad18 साल से कम उम्र के ऑटो व टोटो चलाने वाले नाबालिग...

18 साल से कम उम्र के ऑटो व टोटो चलाने वाले नाबालिग सावधान! : चालान काटने के साथ किया दंडित : की जाएगी कार्रवाई

मिरर मीडिया धनबाद : शहरों में आए दिनों ऑटो और टोटो की वजह से जाम की समस्या देखने को मिल जाती है साथ ही कई नाबालिग के हाथो ऑटो को कमान के कारण दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आते रहते हैं। धड़ल्ले से 18 साल से कम उम्र के नाबालिग द्वारा ऑटो और टोटो चलाया जा रहा हैं।

ऐसे में दुर्घटनाओं के आसार तो है ही सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले दिनों ही गोमो में एक ऑटो चालक द्वारा टूरिस्ट से छीनतई का मामला सामने आया हालांकि बाद में उस ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिवहन विभाग गंभीर है और इस पर कार्रवाई भी करने की तैयारी की जा रही है।

पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नाबालिग द्वारा ऑटो या टोटो चलाए जाने पर तत्परता से कार्य किया जा रहा है। अभियान चलाकर वैसे नाबालिक जो ऑटो और टोटो चला रहे हैं या फिर जिनके पास लाइसेंस नहीं है उन पर नकेल कसने का कार्य किया जाएगा ऐसे चालकों चालान काट दंडित भी किया जाएगा। साथ ही कहा की सभी टोटो चालक को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, बीना लाइसेंस टोटो चलाने वालो के खिलाफ़ करवाई की जाएगी।

वहीं ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार कार्यवाही कर ऐसे नाबालिक चालक या फिर बिना लाइसेंस के ऑटो या टोटो चलाने वालों को दंडित करने का कार्य किया जा रहा है।  शहर के मुख्य चौक चौराहे पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी को चिन्हित कर जुर्माना वसूला जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular