आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओं से मिलने पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी, समाधान का दिया आश्वासन

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओं से मिलने पटमदा के माचा अस्पताल पहुंचे। उन्होनें सीएचसी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठी स्वास्थ्य सहियाओं से उनके मांगो पर अवगत हुए और समाधान करने का आश्वासन दिया। बता दें कि पटमदा-बोड़ाम प्रखंड की यह सहियाएं पिछले 23 जनवरी से आंदोलन पर है। विधायक ने सहियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों को पूरा किया है और हमें पूरा विश्वास है कि सहिया दीदीयों की मांगे भी मुख्यमंत्री अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होनें कहा कि राज्य में आजसू बीजेपी गठबंधन सरकार करीब 17 साल तक सत्ता में रहा लेकिन कुछ काम नहीं किया। राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें पूरी कर दी है और सहियाओं की मांगें भी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सहियाओं की मांगें पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे। इस दौरान सहियाओं ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को एक मांगपत्र सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सुभाष कर्मकार, जितु लाल मुर्मू, जामिनि प्रामाणिक, दयाल महतो आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *