जमशेदपुर : लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगीबगान, झगरुबगान में गंदगी का अंबार लगा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शनिवार को विधायक सरयू राय ने सफाई को लेकर एकाएक इन क्षेत्रों का दौरा किया और पाया ठिकेदार के द्वारा सफाई का काम नही हो रहा था। क्षेत्र में गंदगी का भंडार पाया, सभी नाला गंदगी से भरा हुआ था विधायक ने (जेएनएसी) अधिकारी को चेतावनी दी 2-3 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था ठीक नही हुआ तो कचड़ा (जेएनएसी) के गेट के सामने फेंक दिया जाएगा। विधायक सरयू राय ने कहा कि स्थानीय से जानकारी मिली है कि क्षेत्र के साफ सफाई का ठेकेदार मंत्री बना गुप्ता के करीब है और उसी का रोब वह इलाके में दिखता है और साफ सफाई नहीं करता है। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर अगर साफ सफाई नहीं होती है तो सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट में डंप कर दिया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण मे मुख्य रुप से अमित शर्मा, विनोद राय,नवीन कुमार, समारु, पाण्डे, जेपी जी, विनोद यादव, करनदीप सिंह, कृष्णा व आम जनमानस ने खुलकर साफ-सफाई को लेकर जेएनएसी ठेकेदार का विरोध किया।
शहर के इन इलाकों में लगा गंदगी का अंबार, लोगों की शिकायत पर विधायक सरयू राय ने किया दौरा, अधिकारियों को चेतावनी
