डीपीएस बोकारो में मॉक हुई ड्रिल, बच्चों ने सीखा युद्ध जैसे हालात में सुरक्षित रहने का तरीका

0
174

मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: देश में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए बुधवार को डीपीएस बोकारो में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपात स्थिति में सुरक्षित रहने और दूसरों की मदद करने के तरीके सिखाना था।

स्कूल की सीनियर और प्राइमरी दोनों इकाइयों में एक साथ यह मॉक ड्रिल हुई, जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया कि युद्ध जैसी स्थिति में घबराए बिना कैसे खुद की रक्षा करनी है। अभ्यास के दौरान जैसे ही सायरन बजा, बच्चे अपने सिर पर बैग रखकर डेस्क के नीचे छिप गए। उन्हें सिखाया गया कि तुरंत पंखा और लाइट बंद कर, कक्षा में ही रहना चाहिए।

लाइव डेमो के ज़रिए यह भी बताया गया कि अगर एयरस्ट्राइक हो जाए, बिल्डिंग गिर जाए या कोई घायल हो, तो उसे कैसे सुरक्षित बाहर निकालें। छात्रों के साथ शिक्षक भी इस अभ्यास में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

ड्रिल के अंत में बच्चों ने तिरंगा लहराया और “वंदे मातरम्”, “जय हिंद” और “भारत माता की जय” के नारों से स्कूल परिसर को गुंजायमान कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा, “पाकिस्तान की कायराना हरकतों के कारण देश युद्ध के मुहाने पर है। ऐसे समय में हर नागरिक, खासकर बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना जरूरी है। डीपीएस बोकारो परिवार देश की सुरक्षा भावना के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मॉक ड्रिल न केवल युद्ध बल्कि किसी भी आपदा या संकट की घड़ी में नागरिक सुरक्षा के लिए अनिवार्य हैं।