बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार : जमुई सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ठनका गिरने की भी चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read


सोमवार 14 जुलाई से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार 15 जुलाई को भी जारी है। बिहार में मॉनसून के एक्टिव होने से मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने पटना, गया, जमुई समेत 24 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात (ठनका) की चेतावनी जारी की है।

कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश

मंगलवार को भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
गया, नवादा, जमुई, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

दक्षिण और पश्चिम बिहार में ज्यादा असर

मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार दक्षिण और पश्चिम बिहार के जिलों में बारिश का असर ज्यादा रहेगा।
पटना, गया सहित कुल 24 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ठनका गिरने का खतरा बढ़ा

मॉनसून के एक्टिव होने से आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने की घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
IMD ने दक्षिण बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
किसानों और ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे मौसम खराब होने पर पक्के मकानों में शरण लें और सतर्क रहें।

सावधानी जरूरी

खुले में न निकलें

खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें

मोबाइल, बिजली के उपकरणों और धातु से दूरी बनाएं

प्रभावित जिले

गया, नवादा, जमुई, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, भोजपुर, बक्सर, सासाराम समेत दक्षिण और पश्चिम बिहार के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी है।

बिहार में लगातार हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....