ऑपरेशन सिंदूर’ में 100 से ज़्यादा आतंकवादी ढेर, गिनती अब भी जारी — आतंक के गढ़ में भारत का सटीक प्रहार!

0
119
Oplus_16908288

केंद्र सरकार ने गुरुवार को जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अब तक 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं और गिनती अभी भी जारी है। रक्षा मंत्री ने बताया कि इस ऑपरेशन में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना फिलहाल संभव नहीं है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की ओर से कोई और कार्रवाई तभी होगी, जब पाकिस्तान की ओर से कोई भड़काऊ कदम उठाया जाएगा।

इस बीच, केंद्र सरकार ने 8 मई को दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारियां विपक्षी दलों के साथ साझा की गईं। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

सरकार ने नेताओं को ऑपरेशन के उद्देश्यों, आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई, रणनीतिक महत्व और सुरक्षा पर प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी। विपक्षी दलों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ सरकार की निर्णायक भूमिका की तारीफ की।