Homeधनबादअपग्रेड होंगे जिले के 1700 से अधिक विद्यालय एवं 2231 से अधिक...

अपग्रेड होंगे जिले के 1700 से अधिक विद्यालय एवं 2231 से अधिक आंगनवाड़ी : उपायुक्त ने की डीएमएफटी फंड से स्मार्ट सुविधाएं प्रदान कर अपग्रेड करने की समीक्षा

मिरर मीडिया : उपायुक्त संदीप सिंह ने आज जिले के 1700 से अधिक विद्यालय एवं 2231 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी फंड से स्मार्ट सुविधाएं प्रदान कर अपग्रेड करने की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन और ऊंचाई मापने के आवश्यक उपकरण, बच्चों को आकर्षित करने वाले बाल पेंटिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने तथा विद्यालयों में बच्चों को शिक्षित और उनके विकास के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी व अन्य विषयों के लिए लैबोरेट्री स्थापित करने और बच्चों के अनुकूल उपकरण लगाने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल, फरहान शेख, रश्मि सिंह मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular